जो दिल के रास्ते हैं उनको बहाल रखना,
तुम मेरी ज़िंदगी हो, इतना ख्याल रखना,जब तुमसे कोई पूछे क्या चीज़ है मोहब्बत,
पेश-ए-नज़र तुम अपनी, मेरी मिसाल रखना,
इस शहर-ए-बेवफा में, रुसवाइयों का डर है,
अपना ख्याल रखना, मेरा ख्याल रखना,
बेमिसाल हुस्न तेरा, नायाब प्यार मेरा,
दोनों कमाल के हैं, दोनों संभाल रखना,
ये ज़ुल्म है, जफ़ा है या हुस्न की अदा है,
हर एक से वादा करना और, कल पे डाल रखना,
सारा जहाँ तुम्हारी आँखों पे, मर मिटेगा,
तुम सुरमा-ए-मोहबत, आँखों में डाल रखना,
ये इश्क़ है मुसीबत, ये इश्क़ है क़यामत,
आसान नहीं है ज़ालिम, ये रोग पाल रखना….