तुलसी में भरपूर मात्रा में औषधीय गुण मौजूद होते हैं. जो शरीर को स्वस्थ रखने के साथ-साथ खूबसूरती में भी निखार लाते हैं. तुलसी के पत्ते त्वचा में प्राकृतिक निखार लाने के साथ-साथ त्वचा से जुड़ी सभी समस्याओं को दूर करने में मदद करते हैं.
तुलसी का फेस पैक बनाने के लिए सबसे पहले तुलसी के पत्तों को धूप में रख कर सुखा लें. अब इसे पीसकर पाउडर बना लें.
1- अपनी त्वचा की थकान दूर करने के लिए तुलसी और मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक लगाएं. इस फेस पैक बनाने के लिए एक कटोरी में एक चम्मच तुलसी के पत्तों का पाउडर ले लें. अब इसमें मुल्तानी मिट्टी जैतून का तेल और गुलाबजल डालकर मिलाएं. अब इसको अपने चेहरे पर लगाकर सूखने दें. बाद में इसे ठंडे पानी से धो लें. इसका इस्तेमाल करने से आपकी त्वचा की थकान दूर हो जाएगी और आपको ताजगी का अहसास होगा.
2- अगर आपके चेहरे पर पिंपल्स की समस्या है तो तुलसी और टमाटर का फेस पैक लगाएं. इस फेसपैक को बनाने के लिए टमाटर के पेस्ट में तुलसी की पत्तियों का पाउडर डालकर मिक्स करें. अब इसे अपने चेहरे पर लगाकर सूखने दें. बाद में इसे ठंडे पानी से धो लें.
3- चेहरे से काले दाग धब्बे पिंपल्स और गंदगी को साफ करने के लिए तुलसी के पाउडर में नींबू का रस मिलाकर अपने चेहरे पर लगाएं. आधे घंटे बाद इसे ठंडे पानी से धो लें.