पूर्व उपमुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि अब नीतीश कुमार के मिट्टी में मिलने की बारी है। न्याय यात्रा के दौरान अररिया से चुनाव प्रचार की शुरुआत करते हुए तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार ने खुद ही कहा था कि मिट्टी में मिल जाएंगे, लेकिन भाजपा के साथ नहीं जाएंगे। वो भाजपा के साथ तो चले गए, लेकिन अब उनके मिट्टी में मिलने की बारी है।मंगलवार को अररिया में तेजस्वी यादव ने कहा कि सत्ता में आने के लिए नीतीश ने राजद का सहारा लिया, लेकिन जब काम निकल गया तो हमारे परिवार पर साजिश के तहत मुकदमा करवाया गया। मेरे ननिहाल के आंगन को खुदवाया गया और बच्चों को फंसा कर लालू को डराने का काम किया गया।
तेजस्वी ने कहा कि हम लोग अररिया सीट जीत कर अपने विरोधियों को जवाब देने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि नीतीश ज्यादा से ज्यादा पांच साल तक रहेंगे, लेकिन हम तो 50 साल तक राजनीति करेंगे।