9 साल के लड़के और 18 साल की लड़की के शादीशुदा जीवन की कहानी दर्शकों ने सिरे से नकार दी । हम बात कर रहे हैं सोनी टीवी पर आने वाले शो ‘पहरेदार पिया की’ के बारे में । सीरियल को लेकर हुए जमकर विवाद के बाद ब्रॉडकास्टिंग कंटेंट कंप्लेंट काउंसिल (BCCC) ने सोनी चैनल को इस शो को शिफ्ट करने के निर्देश दिए हैं। अब इस शो को 8:30 की बजाय देर रात 10 बजे दिखाए जाने के लिए कहा गया है। इसके साथ ही शो के दौरान एक स्क्रॉल चलाया जाए जिसमें लिखा होगा ‘यह शो बाल विवाह की प्रथा को प्रमोट नहीं करता’।
ये भी पढ़े: राहुल गांधी के देहरादून दौरे में कड़ी सुरक्षा के कारण, सिर्फ 46 कांग्रेसी ही कर सकेंगे मुलाक़ात
समय में बड़े बदलाव के बाद अब मेकर्स इस शो के साथ कुछ ऐसा करने जा रहे हैं जिसके बाद शायद इसे लेकर कोई विवाद ही ना रहे । ‘पहरेदार पिया की’ के मेकर्स इस शो को 12 साल लीप देने के मूड में हैं । लीप यानी शो को 12 साल आगे ले जाएगा जहां नौ साल का दूल्हा 21 साल के जवान में बदल जाएगा तो वहीं 18 साल की दुल्हन 30 साल की युवती में बदल जाएगी । शो में इस लीप की एक बड़ी वजह शो को लेकर विवाद माने जा रहे हैं । सीरियल के बेहूदा कंटेंट की शुरुआत से ही जमकर बुराई हो रही है । बाल विवाह को एक नए ढंग से परोसना टीवी से जुड़े कई लोगों को भी पसंद नहीं आया । शो के लिए कई अभियान भी चलाए गए ।
ये भी पढ़े: तो ऐसे आप स्वयं जान सकते हैं, अपनी हथेली मे छिपा आपके जीवन-मृत्यु का रहस्य
बहरहाल तमाम विरोध के बाद ‘पहरेदार पिया की’ का समय भी बदल गया है और उम्मीद है कि शो को लीप देकर कंटेंट को ही बदल दिया जाएगा । कुछ खबरों के मुताबिक सीरियल में दिया, रतन और अभय का रोल निभाने वाले सुयश राय के बीच लव ट्रायंगल भी दिखाया जा सकता है हालांकि इसकी अभी तक कोई ऑफीशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है । शो को लेकर हो रहे विरोध पर शो मेकर्स का ये भी कहना है कि लोग बिना देखे ही शो को जज कर रहे हैं।
ये भी पढ़े: प्लास्टिक बैग्स के खिलाफ MCD ने शुरू की कार्रवाई, कई जगहो पर मारे छापे…
आपको बता दें 9 साल पहले कलर्स टीवी की शुरुआत के साथ बाल विवाह पर पहला कमर्शियल टीवी शो आया था । बालिका वधु, नाम के इस सीरियल में दो छोटे-छोटे बच्चों की शादी कर दी जाती है । शादी ही नहीं बच्ची के बालिग होने से पहले उसका गौन भी करा दिया जाता है । नन्ही सी बच्ची छोटी सी उम्र में बहू बन जाती है । चुनौतियों भरे इस सीरियल को दर्शकों ने खूब पसंद किया । इसके बाद एंड टीवी के सीरियल गंगा के जरिए बाल विधवा की कहानी गढ़ी गई । इसमें भी एक नन्ही सी बच्ची खेलने की उम्र में विधवा हो जाती है । इस सीरियल को भी दर्शकों ने खूब पसंद किया । इसी ट्रेंड पर शुरू हुए सीरियल ‘पहरेदार पिया की’ को काफी विवाद झेलना पड़ा । बहरहाल देखना होगा शो मेकर्स इसे लेकर आगे क्या ट्विस्ट प्लान करते हैं