फिल्म निर्देशक संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावती’ वैसे तो पिछले साल 1 दिसंबर को रिलीज होनी थी, लेकिन देशभर में हुए विवादों के बाद इसकी रिलीज को टाल दिया गया था। इतना ही नहीं फिल्म को बैन लगाने के लिए भी देशभर से कई याचिकाएं दर्ज की गई है। इतनी मुश्किलों से निकलने के बाद आखिरकार दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर स्टारर फिल्म 25 जनवरी को रिलीज होने को लेकर खबरों का बाजार गर्म हैं।
खबरों में था कि संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) द्वारा 300 से ज्यादा कांट-छांट किए जाने का सुझाव दिया है। जिसका खंडन करते हुए फिल्म के निर्माताओं ने बुधवार को कहा कि बोर्ड ने केवल पांच ‘परिवर्तन’ करने को कहा, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया। उन्होंने आगे यह भी कहा कि वे स्थिति के हल के लिए सेंसर बोर्ड द्वारा अपनाये गये ‘संतुलित रुख’ की सराहना करते हैं।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features