बैंकाक| थाईलैंड के राजा माहा वाजीरालोंगकोर्न ने गुरुवार को देश के नए संविधान पर हस्ताक्षर कर दिए। राजमहल के अनंता समखोम थ्रोन सभागार में आयोजित एक समारोह के दौरान वाजीरालोंगकोर्न ने 2017 के संविधान पर हस्ताक्षर कर उसे प्रधानमंत्री प्रयुत चान-ओ -चा को सौंप दिया।
उल्लेखनीय है कि थाईलैंड में 20वीं बार नया संविधान लाया गया है। बैंकॉक में आयोजित इस शाही समारोह में सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के अलावा विदेशी राजनयिक भी उपस्थित थे।
जारी किए गए एक बयान में वाजीरालोंगकोर्न के हवाले से कहा गया है, “देश के इस नए संविधान में थाईलैंड और थाईलैंड के नागरिक देश की स्थिरता, एकता और समृद्धि के प्रति प्रतिबद्ध होंगे।”