टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्म्द शमी ने दक्षिण अफ्रीका की पिच को लेकर बहुत ही बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि मुझे नहीं मालूम कि वे इस तरह की पिच क्यों तैयार करते हैं। गौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में चल रहे दूसरे टेस्ट के चौथे दिन टीम इंडिया बैकफुट पर पहुंच गई है। 
टीम इंडिया ने स्टंप्स तक 23 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 35 रन बना लिए हैं। चेतेश्वर पुजारा 11* और पार्थिव पटेल 5* क्रीज पर जमे हुए हैं। टीम इंडिया को टेस्ट जीतने के लिए 252 रन की जरुरत है जबकि उसके 7 विकेट शेष हैं।  287 रन के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही। 
टीम इंडिया ने स्टंप्स तक 23 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 35 रन बना लिए हैं। चेतेश्वर पुजारा 11* और पार्थिव पटेल 5* क्रीज पर जमे हुए हैं। टीम इंडिया को टेस्ट जीतने के लिए 252 रन की जरुरत है जबकि उसके 7 विकेट शेष हैं।  287 रन के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही। 
दूसरे टेस्ट के चौथे दिन दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी मोहम्मद शमी (4 विकेट) की घातक गेंदबाजी की बदौलत 91.3 ओवर में 258 रन पर ऑलआउट हुई। मैच के बाद के पत्रकारों से बातचीत में शमी ने कहा, ‘मुझे उम्मीद नहीं थी कि गेंद इस पिच पर इतनी स्लो रहेगी। अब तक विदेशी धरती पर हमने इतनी धीमी और कम उछाल वाली पिच नहीं देखी हैं। इसलिए मैं नहीं जानता कि वे इस पिच को बनाते समय क्या सोच रहे थे। दोनों टीमों के लिए इस पिच पर खेलना एक समान हैं। पांचवें दिन हम जीतने की पूरी कोशिश करेंगें।’
आगे उन्होंने कहा, ‘शुरुआत से ही विकेट धीमी रही है, यहां तक कि पहले दिन भी आपने देखा होगा कि विकेट लगातार कम हो रहा है और अभी भी वैसे ही हालात बनी हुई है। बहुत अधिक प्रयास की आवश्यकता है। हमने 110-120 प्रतिशत देने की कोशिश की यह हमारे लिए अधिक महत्वपूर्ण था।’
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features