किम जोंग उन के दक्षिण कोरिया जाने के बाद अब जल्द ही अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच बैठक हो सकती है. इसे लेकर खुद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बयान दिया. उन्होंने बताया कि अगले तीन से चार सप्ताह के भीतर अमेरिका-उत्तर कोरिया की बैठक हो सकती है. ट्रंप ने शनिवार 28 अप्रैल को डेट्रॉयट के बाहर विशाल रैली को संबोधित करते हुए यह बयान दिया. उन्होंने कहा कि, ‘हम वो चीजें कर रहे हैं, जो अच्छी हैं. मुझे लगता है कि दोनों देशों की बैठक अगले तीन से चार सप्ताह के भीतर होगी. यह बहुत ही महत्वपूर्ण बैठक होगी.’ डोनाल्ड ट्रंप ने आगे कहा, ‘कोरियाई प्रायद्वीप का परमाणु निरस्त्रीकरण हम देखेंगे कि यह कैसे होगा’. किम जोंग और ट्रंप के बीच की यह प्रस्तावित बैठक दोनों की पहली मुलाकात होगी. हालांकि, यह बैठक किस स्थान पर होगी, इसका अभी पता नहीं चल पाया है.
कोरिया ने दिया अमेरिका को श्रेय
डोनाल्ड ट्रंप ने बताया कि उन्होंने दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे इन से शनिवार सुबह बात की. राष्ट्रपति मून ने किम जोंग के साथ संबंधों में बहाली का श्रेय अमेरिका को दिया है. ट्रंप ने कहा, ‘उन्होंने (मून) हमें इसका श्रेय दिया. उन्होंने हमें ही पूरा श्रेय दिया.’
65 साल बाद नॉर्थ कोरिया का शासक पहुंचा दक्षिण कोरिया
उत्तर कोरिया का शासक किम जोंग उन का दक्षिण कोरिया जाना ऐतिहासिक कदम था. ये 65 साल बाद था जब उत्तर कोरिया का कोई शासक दक्षिण कोरिया गया. अंतर कोरियाई सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए किम ने पैदल ही सीमा पार की थी, जिसके बाद किम जोंग उन और दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ने मून जे इन से हाथ मिलाया था. इस मुलाकात के दौरान किम जोंग ने मून से कहा था, ‘आपसे मिलकर खुशी हुई. मैं यहां इस तरह के ऐतिहासिक स्थान पर मिलकर अपनी उत्सुकता नहीं रोक सकता. यह बहुत ही भावुक है कि आप राष्ट्रपति यहां पनमुनजोम में मेरे स्वागत के लिए आए.’ इस दौरान किम जोंग ने मून जे इन को उत्तर कोरियाई सीमा की तरफ आने का न्यौता देते हुए सभी को हैरान कर दिया था. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था.
ट्रंप के बदले सुर
किम जोंग उन को रॉकेट मैन और पागल बताने वाले डोनाल्ड ट्रंप के उत्तर कोरिया के शासक को लेकर सुर बदले दिखाई दे रहे हैं. कुछ दिनों पहले ही अमेरिकी राष्ट्रपति ने उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन की तारीफ करते हुए उन्हें एक ‘बेहद सम्मानित’ व्यक्ति बताया था और उम्मीद जताई थी कि वे ‘बहुत जल्द’ मिलेंगे. ट्रंप ने कहा था, ‘वह (किम जोंग उन) काफी खुले हुए हैं और हम जो देख रहे हैं, उससे लगता है कि वे एक बेहद सम्मानित इंसान हैं. इन सालों में उत्तर कोरिया ने काफी वादे किए, लेकिन वे कभी भी इस स्थिति में नहीं थे.’