बस और बाइक में आमने सामने की टक्कर का मामला सामने आया है। हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, मरने वालों में दो महिलाएं शामिल हैं। वहीं तीसरा मृतक एक नौजवान है, जो ड्राइव कर रहा था। हादसा रविवार सुबह 10 बजे बटाला में हुआ। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक बस में जा घुसी और शव सड़क पर बिखर गए। प्राइवेट बस थी, हादसे के बाद बस ड्राइवर और कंडक्टर फरार हो गए।
अभी अभी: इस शख्स ने विधानभवन को बम से उड़ाने की दी धमकी, कहा- बचा सको तो बचा लो’
बस की सवारियों ने पुलिस को सूचना दी। खबर मिलते ही बटाला पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लिया। तब तक सवारियां भी मौके से खिसक चुकी थीं। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां कोई नहीं था और बस खाली खड़ी थी। फिलहाल पुलिस ने शवों को सिविल अस्पताल भिजवा दिया है। उनकी शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं, वहीं पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features