जैसे-जैसे हमारी उम्र बढ़ती है, हमारे शरीर में मेलेनिन की मात्रा कम होने लगती है. जिसके कारण दाढ़ी और मूंछ के बाल सफेद हो जाते हैं. दाढ़ी और मूंछ के बाल सफेद होने से किसी भी लड़के की पूरी पर्सनैलिटी खराब हो जाती है. दाढ़ी और मूंछ के सफेद होने का कारण तनाव गलत खान-पान या अन्य स्वास्थ्य समस्याएं भी हो सकती हैं. लड़के अपने दाढ़ी मूंछ के बालों को काला करने के लिए मार्केट में मिलने वाले हेयर डाई का इस्तेमाल करते हैं. जिससे उन्हें काफी सारे साइड इफेक्ट भी हो सकते हैं. आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं जिनके इस्तेमाल से आप की दाढ़ी मूंछ के बाल काले हो जाएंगे.
1- अगर आपकी दाढ़ी के बाल सफेद हो गए हैं तो इन्हें काला करने के लिए एक गिलास पानी में करी पत्तों को उबाल कर सेवन करें. रोजाना करी पत्ते का पानी पीने से दाढ़ी मूंछ के बाल काले हो जाते हैं.
2- नियमित रूप से गाय के दूध के मक्खन से अपनी दाढ़ी और मूंछ की मसाज करें. ऐसा करने से आपके दाढ़ी और मूंछ के बाल सफेद नहीं होंगे.
3- आधा कप पानी में दो चम्मच शक्कर मिलाकर इसमें थोड़ा सा नींबू का रस मिलाएं. अब इसे अपनी दाढ़ी मूंछ पर लगाकर आधे घंटे के लिए छोड़ दें. बाद में इसे गुनगुने पानी से धो लें. इस नुस्खे का इस्तेमाल कर करने से आपकी दाढ़ी और मूंछ के बाल काले हो जाएंगे.