सेरेना विलियम्स को मुबाडाला सिलिकॉन वैली क्लासिक टूर्नामेंट में बेहद ‘खराब हार’ का सामना करना पड़ा. ब्रिटेन की जोहाना कोंटा ने पहले दौर के मुकाबले में सेरेना को घंटे से भी कम समय में 6-1, 6-0 से शिकस्त दी. यह अमेरिकी दिग्गज के करियर की सबसे एकतरफा हार रही.
सेरेना ने इससे पहले अपने करियर में कभी भी एक ही गेम नहीं जीता था. उन्होंने 2014 में सिंगापुर में डब्ल्यूटीए फाइनल्स में दो गेम जीते थे, जब वह सिमोना हालेप से 6-0, 6-2 से हार गई थी.
सेरेना यहां तीन बार की चैंपियन रही हैं. बेटी को जन्म देने के बाद वह पांचवां टूर्नामेंट खेल रही थीं. विंबलडन में एंजेलिक कर्बर से हारने के बाद यह उनका पहला मैच था.
हार के बाद सेरेना ने कहा, ‘मुझे लगता है कि उसने (जोहाना कोंटा ने) दूसरे सेट में बेहतर खेला. मैं पहले सेट में बिल्कुल तेज नहीं थी और इसी वजह उसे आत्मविश्वास मिला और वह मुझसे आगे निकलती चली गई.
23 बार की सिंगल्स ग्रैंड स्लैम विजेता सेरेना विलियम्स अब मॉन्ट्रियल में 6 अगस्त से शुरू हो रहे रोजर्स कप में खेलेंगी.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features