अगर आप हार्ट पेशेंट हैं और आपको ये चिंता सताती है कि कैसे इस बिमारी से निजात पाया जाय तो चिंता छोड़ दीजिए क्योंकि डॉक्टरों ने एक ऐसी दवा इजात की है जो कि आप के शरीर के बैड कोलेस्ट्रोल को घटाने में आपकी मदद करेगा।

डॉक्टरों का कहना है कि ये दवा बैड कॉलेस्ट्रॉल को कम कर दिल के दौरे और स्ट्रोक के मामलों में अप्रत्याशित कमी ला सकती है। बैड कोलेस्ट्रोल दिल की वजह से रक्त की धमनियां ब्लॉक होने लगती हैं जिसका नतीजा ये होता है कि दिल और मस्तिष्क तक ऑक्सीजन का पहुंचना मुश्किल हो जाता है और दिल का दौरा आने की परिस्थितियां बन जाती हैं।
आपको बता दें कि इस दवा का नाम इवोलोक्यूमैब (Evolocumab) है और ये लीवर (यकृत) के काम करने के तरीके में बदलाव लाती है और बैड कॉलेस्ट्रॉल में भी कमी लाती है।
कैसे काम करती है ये दवा बता दें कि इवोलोक्यूमैब (Evolocumab) एक एंटीबॉडी (रोग प्रतिरोधक) है जिसके जरिए हमारा इम्यून सिस्टम संक्रमण से बचाव करता है। हालांकि इसे हमारे लीवर में मौजूद पीसीएसके9 (PCSK9) नाम के प्रोटीन को लक्ष्य कर डिज़ाइन किया गया है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features