हिंदी सिनेमा के सबसे बड़े सितारे दिलीप कुमार के लिए बुधवार को फिर देश और दुनिया में दुआओं के लिए हाथ उठे। सांस लेने में तकलीफ के चलते दोपहर को उन्हें मुंबई के बांद्रा स्थित लीलावती अस्पताल में फिर भर्ती कराया गया। डाक्टरों ने उनकी तबीयत में सुधार की बात कही है।
अस्पातल के उपाध्यक्ष अजय कुमार पांडे के मुताबिक, दिलीप कुमार अच्छा महसूस कर रहे हैं। बताया गया है कि दिलीप कुमार को पिछले तीन दिनों से हल्का बुखार था, जो मंगलवार रात बढ़ गया और जब उनको सांस लेने में तकलीफ होने लगी थी।
टीम के साथ डॉ. रमेश शर्मा भी हैं, जो वर्षों से उनके पारिवारिक डॉक्टर रहे हैं। चिकित्सकों ने संकेत दिए हैं कि रविवार तक उनको अस्पताल में ही रखा जाएगा और सोमवार को डिस्चार्ज करने के बारे में फैसला लिया जाएगा।