दिल्ली-एनसीआर में मौसम का मिजाज बदल गया है। आसमान में बादल छा गए हैं और कई इलाकों बारिश भी शुरू हो गई है। आने वाले दिनों में मौसम में बदलाव की वजह से गर्मी से राहत मिलने के आसार हैं और अगले कुछ दिनों तक अच्छी बारिश होने की उम्मीद जताई जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार बारिश के लिहाज से आगले कुछ दिन महत्वपूर्ण साबित हो सकते हैं।
अच्छी बारिश के आसार
इस बीच गर्मी और उमस से जूझ रहे दिल्ली-एनसीआर के लोगों के लिए राहत भरी खबर है। मौसम विभाग की मानें तो रविवार से मंगलवार तक तीन दिन अच्छी बारिश होने के आसार हैं। विभाग के मुताबिक, पिछले कई दिनों से गुजरात और राजस्थान की तरफ अटके मानसून ट्रफ की स्थिति अब बदल रही है। ऊपरी हवा में कम दबाव का क्षेत्र भी बन रहा है। ऐसे में एक-दो दिन में दिल्ली-एनसीआर का मौसम करवट ले सकता है। इस ट्रफ के उत्तर दिशा की ओर स्थानांतरित होने से दिल्ली-एनसीआर और हरियाणा में अच्छी बारिश के आसार बनेंगे।
 TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
				 
						
					