दिल्ली: आपराधिक रिकॉर्ड वाले बदमाशों पर बढ़ी निगरानी, इलाके में सादी वर्दी में पुलिस की मौजूदगी

आला अधिकारियों के सख्त निर्देश के बाद जिला पुलिस ने आपराधिक रिकार्ड वाले बदमाशों पर निगरानी बढ़ा दी है।

राजधानी में पिछले दिनों हुई ताबड़तोड़ आपराधिक घटनाओं पर गृहमंत्रालय के सख्त रवैये के बाद जिला पुलिस अलर्ट हो गई है। आला अधिकारियों के सख्त निर्देश के बाद जिला पुलिस ने आपराधिक रिकार्ड वाले बदमाशों पर निगरानी बढ़ा दी है।

आपराधिक वारदातों में शामिल पाए जाने पर बदमाशों की धर पकड़ शुरू कर दी है। एक सप्ताह के भीतर ही पुलिस सौ से अधिक घोषित बदमाश और उनके साथियों को सलाखों के पीछे पहुंचा चुकी है। यहां तक की भगोड़ा बदमाशों की जानकारी हासिल कर पुलिस उनकी धर पकड़ तेज कर दी है।

अपराध रोकने के लिए गश्त के साथ-साथ इलाके में सादी वर्दी में पुलिसकर्मियों की तैनाती पर जोर दिया गया है। यहां तक कि छोटे मोटे अपराध पर पुलिस की ओर से त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। गंभीर अपराधों में शामिल बदमाशों की तत्काल गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए गए हैं।

जिन इलाकों में शराब तस्करी, सट्टा और जुआ अड्डा के साथ साथ वेश्यावृति के धंधे की जानकारी मिलती है, पुलिस टीम वहां तुरंत कार्रवाई कर रही है। जांच के दौरान पता चला है कि घोषित बदमाश गैंग बनाकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। जिनकी पहचान कर उनपर त्वरित कार्रवाई की जा रही है।

जिला पुलिस चला रही है अभियान
संगठित अपराध पर रोकथाम के लिए दिल्ली के सभी जिला पुलिस लगातार अभियान चला रही है। बाहरी उत्तरी जिला पुलिस ने तीन सौ पुलिसकर्मियों की टीम के साथ जिले में एक विशेष अभियान चलाया। इसके तहत पुलिस ने पांच बदमाशों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया। इनके पास से पांच पिस्टल और पांच कारतूस बरामद हुए। आठ जुआड़ियों को गिरफ्तार कर 1.50 लाख रुपये बरामद किए।

पुलिस टीम ने अवैध शराब के साथ सात आरोपियों को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से पुलिस ने 1015 पव्वे बरामद किए। वहीं पुलिस ने वाहन चोर को गिरफ्तार कर दो स्कूटी बरामद की। जिला पुलिस उपायुक्त निधि वाल्सन ने बताया कि कुल 34 अपराधियों को गिरफ्तार किया। इसी तरह रोहिणी जिला पुलिस ने अभियान चलाकर सेंधमारी और चोरी करने वाले 20 से अधिक बदमाशों को गिरफ्तार किया। द्वारका जिला पुलिस ने इलाके में गोलीबारी कर डर पैदा करने वाले तीन बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया।

साथ ही पुलिस जिले में बढ़ती झपटमारी के मामले में 20 अधिक बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इसी तरह उत्तर पूर्वी जिला पुलिस ने भी मुठभेड़ के बाद पुलिसकर्मी पर हमला करने वाले बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने युवक की हत्या करने वाले छह आरोपियों को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com