दिल्ली स्थित 14 वर्ष पुराने कांग्रेस के दफ्तर को कोर्ट ने कुर्क करने के आदेश दिए हैं। दिल्ली पुलिस कार्रवाई करने के लिए पार्टी ऑफिस भी पहुंच गई है। पटियाला हाउस कोर्ट के आदेश पर यह कदम उठाया जा रहा है।
आपको बता दें कि दिल्ली के कांग्रेस के दफ्तर को कुर्क करने के पीछे बड़ी वजह यह है कि उन्होंने बिल्डर की बकाया राशि नहीं चुकाई है।बिल्डर के 95 लाख रुपये का बकाया है। इसलिए कोर्ट के आदेश पर दफ्तर कुर्क करने की कार्रवाई की जा रही है।