केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, दिल्ली में बुधवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक बहुत खराब श्रेणी में दर्ज हुआ। दिल्ली में मुख्य सतही हवा दक्षिण-पूर्व/उत्तर दिशाओं से चार से आठ किमी प्रतिघंटे की गति से चली। हवाओं की गति काफी धीमी रहने के कारण वातावरण में मौजूद प्रदूषक कण फैल नहीं पाए। जिसकी वजह से प्रदूषण की चादर नजर आई।
राजधानी दिल्ली और एनसीआर में सर्दी बढ़ गई है। इसके साथ ही प्रदूषण का स्तर भी आंख मिचौली का खेल खेल रहा है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक बुधवार को भी बहुत खराब श्रेणी में बनी रही। आज सुबह आईजीआई एयरपोर्ट पर 355, न्यू मोती बाग में 368 और पंजाबी बाग में 397 एक्यूआई दर्ज हुआ। बीते मंगलवार को दिल्ली में प्रदूषण सूचकांक 355 दर्ज किया गया था। जोकि सोमवार के मुकाबले 38 अंक अधिक है। आने वाले दिनों में भी प्रदूषण से राहत की उम्मीद नहीं है।
दिल्ली-एनसीआर में हवा की रफ्तार ने बढ़ाया प्रदूषण
दिल्ली में मुख्य सतही हवा दक्षिण-पूर्व/उत्तर दिशाओं से चार से आठ किमी प्रतिघंटे की गति से चली। हवाओं की गति काफी धीमी रहने के कारण वातावरण में मौजूद प्रदूषक कण फैल नहीं पाए। ठंड के कारण प्रदूषक तत्व निचले स्तर पर ही रहे, जिस कारण लोगों को खासी परेशानी हुई। हालांकि दिन में खिली हल्की धूप ने थोड़ी राहत दी, लेकिन शाम ढलते ही मौसम सर्द होने से परेशानी फिर बढ़ी।