दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल उत्तराखंड चुनाव को लेकर हो चुके सक्रीय, जनता से किया मुफ्त बिजली का वादा

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल उत्तराखंड चुनाव को लेकर सक्रीय हो चुके हैं। वो आज प्रदेश के दौरे पर हैं। उत्तराखंड चुनाव के मद्देनजर केजरीवाल ने वहां ले लोगों के लिए बिजली के मुद्दें पर 4 गारंटी दी हैं। साथ ही उन्होंने भाजपा सरकार पर खूब निशाना साधा।
देहरादून में मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि पहली गारंटी ये है कि दिल्ली की तर्ज पर उत्तराखंड में सरकार बनने पर 300 इकाई तक प्रत्येक परिवार को फ्री बिजली प्राप्त होगी। दूसरी गारंटी- गलत बिजली का बिल मतलब पुराने बिजली के बिल माफ होंगे। तीसरी गारंटी- दिल्ली की भांति उत्तराखंड में पावर कट नहीं होने देंगे। चौथी गारंटी- उत्तराखंड के अन्नदाताओं को फ्री बिजली दी जाएगी। वही उत्तराखंड की राजधानी देहरादून पहुंचे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रत्येक माह 300 यूनिट फ्री बिजली देने की घोषणा की। केजरीवाल ने बताया कि ‘सत्ताधारी पार्टी के पास मुख्यमंत्री ही नहीं, इनकी पार्टी ख़ुद कहती है कि हमारा मुख्यमंत्री खराब, भाजपा में मुख्यमंत्री की लड़ाई चल रही है।’ केजरीवाल ने आगे बताया कि ‘उधर विपक्ष के पास नेता नहीं है, वो दिल्ली के चक्कर काटने में व्यस्त हैं, उत्तराखंड के विकास के बारे में कौन सोचेगा?’ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि जो उत्तराखंड जो बिजली बनाता है तथा दूसरे प्रदेशों को बेचता है, तो आखिर किसी ने यहां के व्यक्तियों को फ्री बिजली के बारे में क्यों नहीं सोचा? क्योंकि वह अपनी सत्ता के चक्कर में पड़े हुए हैं।
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com