उत्तरी दिल्ली के सीमापुरी इलाके में शुक्रवार तड़के एक घर में आग लगने से चार लोगों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया। 
पुलिस उपायुक्त नूपुर प्रसाद ने आईएएनएस को बताया, “आग तड़के लगभग तीन बजे उत्तरी दिल्ली में सीमापुरी इलाके के दिलशाद कॉलोनी स्थित एक मकान में लगी। परिवार के पांच सदस्यों में से चार की मौत हो गई, जबकि पड़ोसी बिनेश राठी जख्मी हो गए।”
परिवार की पांचवीं सदस्य मोना वर्मा का शरीर आग से 40 प्रतिशत तक झुलस गया है। उन्हें इलाज के लिए जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के अनुसार, बिजली के शॉट-सर्किट की वजह से घर में आग लगी। आग लगने की वजह से आसपास खड़े वाहनों को भी नुकसान पहुंचा।
प्रसाद ने बताया कि आग पर एक घंटे से अधिक समय बाद काबू पाया जा सका।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features