
परिवार ने पब के बाउंसरों पर दीपक की पिटाई लगाने का आरोप लगाया है, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई। वहीं शुरुआती जांच के बाद पुलिस का कहना है कि शराब के नशे में धुत दीपक ने नाचते समय खुद ही अपने सिर में बोतल फोड़ ली।
दीपक के सिर में गंभीर चोट लगी। गंभीर हालत में उसे सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान देर रात को उसकी मौत हो गई। इधर दक्षिण-जिला के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का कहना है कि रात करीब 12.00 बजे नए साल के जश्न के दौरान दीपक ने जोश में अपने सिर में शराब की बोतल मार ली। जिससे उसको गंभीर चोट लगी।
अधिक खून बहने के कारण अस्पताल में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बाउंसरों द्वारा दीपक की पिटाई करने की बात से इंकार किया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features