दिल्ली के एक पॉश इलाके में एक अज्ञात शख्स की गला रेत कर हत्या कर दी गई. मृतक की लाश पुलिस ने एक फ्लाईओवर के नीचे से बरामद की. पुलिस अब मृतक की पहचान करने की कोशिश कर रही है.
मामला साउथ ईस्ट दिल्ली के लाजपत नगर थाना क्षेत्र का है. जहां मंगलवार को दिन दहाड़े एक व्यक्ति की गला रेतकर हत्या कर दी गई. पुलिस के परेशानी ये है कि अभी तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
दरअसल, पुलिस को किसी ने कॉल कर जानकारी दी थी कि लाजपत नगर फ्लाई ओवर के नीचे एक लाश पड़ी है. पुलिस ने मौके पर जाकर देखा तो सड़क पर खून बिखरा था और वहीं एक शख्स की खून से लथपथ लाश पड़ी थी. पुलिस ने शव को कब्जे में छानबीन शुरू की लेकिन शव की पहचान नहीं हो पाई.
पुलिस को मौके से दो रिक्शा जरूर बरामद हुए हैं. जो काफी देर से वहीं पर खड़े थे. अब पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि क्या मृतक कोई रिक्शा चालक तो नहीं थी. क्या मर्डर करने वाला भी रिक्शा चालक तो ही नहीं था. फिलहाल, पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है.
 TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
				 
						
					