युवाओं को समाचार पत्रों के लिए खबर लिखने की विधा सिखाने के उद्देश्य से नेशनल बुक ट्रस्ट और अमर उजाला ने संयुक्त पहल की है। पुस्तक मेले के बाल मंडप में पांच दिवसीय कार्यशाला आयोजित की जा रही है।
मंगलवार को आयोजित युवा संपादक कार्यशाला के दूसरे दिन रोहिणी सेक्टर-22 स्थित केंद्रीय विद्यालय के 8वीं के छात्र शिवांशु सिंह ने सबसे बेहतर प्रदर्शन किया। इसमें कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थी हिस्सा ले सकते हैं।
शिवांशु ने लिखा… मेले में विद्यार्थियों और बाकी पाठकों के लिए उत्तम किताबें
प्रगति मैदान में 10 से 18 फरवरी तक नई दिल्ली विश्व पुस्तक मेले का आयोजन किया गया है। हॉल संख्या एक से छह तक में किताबों की भरमार है। इस बार मेले में सऊदी अरब को विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है। इसके अलावा अन्य विदेशी मेहमान भी मेले में हिस्सा ले रहे हैं।
मेले में इन देशों की किताबें भी मिल रही हैं। मैं यहां अपने विद्यालय की ओर से आया। यहां हमने किताबें देखीं और खरीदीं भी। मेले में विद्यार्थियों के अलावा अन्य पाठकों के लिए उत्तम किताबें हैं। जगह-जगह पर लेखक अपनी नई किताबें भी पेश कर रहे हैं। यहां लेखकों की बातें सुन सकते हैं और मिल भी सकते हैं। यहां विभिन्न प्रकार के स्टाल हैं, जहां किताबों के साथ सीखने के लिए खिलौनों की भी भरमार है। मैंने एक किताब हाऊ टू विन ओवर फ्रैंड्स खरीदी।
इसके बाद बाल मंडप में चल रहीं गतिविधियों में हिस्सा लिया। मैंने साइबर सुरक्षा के विषय में सीखा। बच्चे विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में हिस्सा लेकर पुरस्कार भी जीत सकते हैं। यहां विद्यार्थियों और अन्य लोगों को भी जरूर आना चाहिए।