दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण का स्तर लगातार बेहद खराब बना हुआ है। मंगलवार को सुबह दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक जहांगीरपुरी में 399 दर्ज किया गया है।
देश की राजधानी दिल्ली और एनसीआर में सांसों पर संकट बना हुआ है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, दिल्ली में लगातार प्रदूषण का स्तर बेहद खराब स्थिति में बना हुआ है। सोमवार से सरकारी, निजी स्कूल और कॉलेज फिर से खुल गए हैं। हालांकि, स्कूल पहुंचने वाले छात्रों में उत्साह का माहौल देखने को मिला। शिक्षा निदेशालय के अनुसार, स्कूलों में आउट डोर गतिविधियों पर रोक रही।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) से मिली जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को दिल्ली के आनंद विहार में 374, जहांगीरपुरी में 399, लोधी रोड पर 315 और मोती बाग में 370 एक्यूआई दर्ज हुआ है। गुरुवार तक इसी तरह की स्थिति बनी रहेगी। अभी भी दिल्ली और इसके आस पास के इलाकों में हवा जहरीली बनी हुई है। बीते दिन राजधानी के 27 इलाकों में हवा बेहद खराब श्रेणी में और छह इलाकों में हवा खराब श्रेणी में रही।