दिल्ली के बवाना इलाके में शनिवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक प्लास्टिक उत्पाद बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग लगते ही आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आग सूचना तत्काल दमकल विभाग को दी गई जिसके बाद दमकल की 20 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का प्रयास कर रही हैं।
बवाना औद्योगिक क्षेत्र में प्लास्टिक उत्पाद बनाने वाली फैक्ट्री में शनिवार सुबह भीषण आग लग गई। अभी तक किसी हताहत होने की सूचना नहीं है। दमकल विभाग की 20 गाड़ियां आग को नियंत्रित करने में जुटी हैं।
सेक्टर-5 स्थित फैक्ट्री में सुबह नौ बजे एकाएक आग लग गई। प्लास्टिक उत्पाद होने के कारण आग तुरंत पूरे परिसर में फैल गई।
दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि 20 गाड़ियों को आग बुझाने के लिए मौके पर भेजा गया है। आग को अभी नियंत्रित नहीं किया जा सका है।
अभी किसी हताहत होने की सूचना नहीं है। उन्होंने बताया कि आग लगने के कारणों के बारे कभी कुछ नहीं कहा जा सकता है।