दिल्ली से यूपी तक दिखेगा बारिश का रौद्र रूप, उत्तराखंड में भूस्खलन की चेतावनी जारी

दिल्ली-यूपी समेत समूचे उत्तर भारत में मानसून एक्टिव है। मैदानी इलाकों से लेकर पहाड़ों तक बारिश ने कहर ढहा रखा है। उत्तराखंड में बादल फटने से व्‍यापक पैमाने पर तबाही मची है। वहीं, हिमाचल प्रदेश को लेकर भी मौसम विभाग न अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में आज गरज के साथ बारिश होने की संभावना है।

आज होगी झमाझम बारिश
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अपने ताजा अपडेट में बताया कि शुक्रवार को उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी से अति भारी बारिश की संभावना है। वहीं, विभाग का कहना है कि इसके बाद बारिश में कमी देखी जा सकेगी।

यूपी और एमपी में बाढ़ का प्रकोप जारी
भारत मौसम विज्ञान विभाग की मौसम रिपोर्ट के अनुसार, कर्नाटक के बेंगलुरु ग्रामीण, तुमकुर, चित्रदुर्ग, दावणगेरे, कोप्पल, बागलकोट, बेलगाम आदि में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। उत्तर प्रदेश और मध्‍य प्रदेश के कई इलाकों में बाढ़ का प्रकोप है। प्रयागराज में तो घरों में बाढ़ का पानी घुस गया है।

जानिए कहां-कहां बारिश की चेतावनी
आईएमडी ने बताया कि अगले सात दिनों के दौरान पूर्वोत्तर में भी बारिश का दौर देखने को मिल सकता है। विभाग के अनुसार, आठ अगस्त से अरुणाचल प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर भारी से अति भारी बारिश देखने को मिल सकती है। इसके अलावा अगले एक हफ्ते में मध्य भारत और राजस्थान के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है।

इन राज्यों में भी बारिश की चेतावनी
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश में आठ से 12 अगस्त के बीच, जम्मू कश्मीर, पंजाब में 12 तक भारी से अति भारी बारिश की संभावना है। वहीं, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 8 से 12 अगस्त के बीच अत्यंत भारी बारिश की संभावना है।

बिहार और झारखंड में भी बारिश की संभावना
मौसम विभाग के मुताबिक, बिहार और झारखंड में भी आठ अगस्त से 10 अगस्त के बीच भारी बारिश की संभावना है। बता दें कि वर्तमान में बिहार के कई हिस्सों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। कई नदियां उफान पर हैं, जिससे लोगों को जनजीवन पूरी तरीके से प्रभावित है।

गुजरात के 141 यात्री उत्तराखंड में फंसे
उत्तराखंड की खीर गंगा में आई बाढ़ के चलते गुजरात से यात्रा पर गए 141 श्रद्धालु एवं पर्यटक फंस गए हैं। गुजरात सरकार ने उत्तराखंड सरकार से बात होने के बाद उनके सुरक्षित होने की पुष्टि की है।

गुजरात सरकार के प्रवक्ता एवं केबिनेट मंत्री ऋषीकेश पटेल ने बताया कि गुजरात के पाटण, बनासकांठा, अहमदाबाद, भावनगर व वडोदरा के लोग बड़ी संख्या में यात्रा पर गए हैं।

99 यात्री मंदाकिनी गेस्ट हाउस में हैं
गुजरात आपदा प्रबंधन के अधिकारियों ने उत्तराखंड के अधिकारियों से बातकर उन्हें सुरक्षित गुजरात लाने की तैयारी भी शुरू कर दी है। बताया गया है कि 99 यात्री मंदाकिनी गेस्ट हाउस में हैं।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com