दिल्ली सब ऑर्डिनेट सर्विसेज सेलेक्शन बोर्ड (DSSSB) ने एलडीसी, फील्ड असिस्टेंट, फूड सेफ्टी ऑफिसल और लाइब्रेरियन पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन आमंत्रित किया है. इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी 21 अगस्त, 2017 तक आवेदन कर सकते हैं. दिल्ली सब ऑर्डिनेट सर्विसेज सेलेक्शन बोर्ड ने कुल 1074 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मंगाया है. इन पदों पर भर्ती की प्रक्रिया 1 अगस्त 2017 से शुरू होगी.
शैक्षणिक योग्यता :
दिल्ली सब ऑर्डिनेट सर्विसेज सेलेक्शन बोर्ड के एलडीसी, फील्ड असिस्टेंट, फूड सेफ्टी ऑफिसल और लाइब्रेरियन पदों पर भर्ती के लिए अलग अलग योग्यता निर्धारित की गई है. इनकी अधिक जानकारी के लिए आप बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट देखें.
आयु सीमा :
इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदक की न्यूनतम उम्र अलग-अलग पदों के अनुसार 18/20 साल होनी चाहिए. इसके साथ ही आवेदक की अधिकतम उम्र अलग-अलग पदों के अनुसार 20/30/37 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.
आवेदन शुल्क :
दिल्ली सब ऑर्डिनेट सर्विसेज सेलेक्शन बोर्ड के एलडीसी, फील्ड असिस्टेंट, फूड सेफ्टी ऑफिसल और लाइब्रेरियन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक सामान्य और ओबीसी वर्ग के आवेदक को 100 रुपये ऑनलाइन माध्यम से जमा करना होगा. वहीं एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी वर्ग के आवेदकों के लिए यह निशुल्क होगा.
चयन प्रक्रिया :
दिल्ली सब ऑर्डिनेट सर्विसेज सेलेक्शन बोर्ड के एलडीसी, फील्ड असिस्टेंट, फूड सेफ्टी ऑफिसल और लाइब्रेरियन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन परीक्षा और स्किल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा. ऑनलाइन परीक्षा केवल दिल्ली में आयोजित की जाएगी.
ऐसे करें आवेदन :
दिल्ली सब ऑर्डिनेट सर्विसेज सेलेक्शन बोर्ड के एलडीसी, फील्ड असिस्टेंट, फूड सेफ्टी ऑफिसल और लाइब्रेरियन पदों पर भर्ती के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 21 अगस्त, 2017 तक बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट (www.dsssbonlie.nic.in) पर जाकर दिए गए निर्देशों के अनुसार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 अगस्त 2017 से शुरू होगी. ऑनलाइन आवेदन के बाद आवेदक आगे की चयन प्रक्रिया के लिए फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल कर रख लें.