केरल को भारत के खूबसूरत पयर्टन केंद्रों में से एक माना जाता है. यहां दुनिया के हर भाग से लोग घूमने के लिए आते हैं. केरल पर्यटन ने अब एक और नया कदम उठाया है. वहां के एक हेरिटेज साइट को इस तरह डेवलेप किया जाएगा कि दिव्यांग आराम से घूम सकें.
मेलबर्न है दुनिया का सबसे शानदार शहर तो कराची हुआ सबसे खराब
कोच्चि का ऐतिहासिक किला एर्नाकुलम जिले में है. यही केरल का पहला डिसेबल्ड फ्रेंडली हेरिटेज डेस्टिनेशन होगा. यहां जो सुविधाएं दी जाएंगी, वो दिव्यांगों के लिए होंगी.
केरल टूरिज्म खासतौर पर रैंप बनवाएगा और ऐसा वॉकवे, जिस पर फिसलन नही होगी. जिससे दिव्यांग इस पर आसानी से चल सकें और व्हीलचेयर्स को ले जाया जा सके. दिव्यांगों के लिए खास आउटलेट होंगे, जहां उनके लिए पौष्टिक खाना बनाया जाएगा. उनके लिए होटल में अलग से रेस्ट रूम, ऑटोमेटिक रैंप्स, व्हील चेयर्स लिफ्ट, व्हीलचेयर्स और खास हाउसबोट्स की सुविधाएं होंगी. यही नहीं, केरल पर्यटन टूरिस्ट गाइड्स को स्पेशल साइन लैंग्वेज की ट्रेनिंग भी देगा.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features