फिल्म ‘पद्मावत’ रिलीज के लिए 25 जनवरी को एकदम तैयार है। इस फिल्म के फेमस गाने घूमने ने जहां लोगों को इंप्रेस कर दिया तो वहीं ये गाना करणी सेना की आंखों में ऐसे खटका कि बवाल ही मच गया। करणी सेना अभी भी इस फिल्म की रिलीज का विरोध कर रही हैं। हालांकि सेंसर बोर्ड के परामर्श के बाद भंसाली ने घूमर गाने में कई कट्स लगाकर दोबारा रिलीज कर दिया है।
घूमर गाने के नए वर्जन को ‘पद्मावत’ के नाम से जारी किया गया है। भंसाली ने इस गाने में ऐसे कट लगाए हैं जिन्हें आसानी से पता लगाना शायद किसी के लिए भी आसान नहीं होगा। पहले वाले गाने की लंबाई 5 मिनट 6 सेकेंड थी तो वहीं नए वर्जन वाले गाने की लंबाई 3 मिनट 16 सेकेंड है यानी कि गाने में 2 मिनट की कांट छांट की गई हैं।
पहले वाले गाने में कहीं कहीं दीपिका की कमर पर फोकस किया गया था। जिस पर करणी सेना और राजपूताना लोगों ने अपना विरोध दर्शाया था। उनका कहना था कि ये रानी पद्मावती की शान के खिलाफ है। ऐसे में मेकर्स ने इस नए वर्जन में दीपिका के क्लोज अप और लॉग शाट्स का ज्यादा इस्तेमाल किया है। साथ ही कमर पर फोकस करने वाले सीन्स को कम से इस्तेमाल किया है और कमर छिपा दी गई है।
फिल्म ‘पद्मावत’ को लेकर शुरू से ही विवाद जारी है। करणी सेना और राजपूताना लोग इस फिल्म में दिखाए गए सीन्स और रानी के घूमर डांस करने को उनका अपमान बताया है। ऐसे में सेंसर बोर्ड ने संजय लीला भंसाली को कुछ बदलाव करना का सुझाव दिया था। जिसके बाद भंसाली ने फिल्म में 5 बदलाव किए जिसमें घूमर गाना भी शामिल है। हालांकि बदलावों के बावजूद करणी सेना इसकी रिलीज का अब भी विरोध कर रही हैं।