‘दीया और बाती हम’ एक्टर एलन कपूर-रविरा ने लिए सात फेरे

टीवी सीरियल ‘दीया और बाती हम’ से मशहूर हुए अभिनेता एलन कपूर ने अपनी गर्लफ्रेंड रविरा भारद्वाज से शादी कर ली है। दोनों ने 7 अक्तूबर को शादी की है। एलन ने अपनी शादी की शानदार तस्वीरें सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर कर अपने फैंस को खुश कर दिया है।

एलन का पोस्ट

एलन ने 7 अक्तूबर को इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की दो तस्वीरें साझा कीं। पहली तस्वीर में दोनों साथ में पोज देते दिख रहे हैं। वहीं दूसरी में समुद्र किनारे शादी की रस्में निभाते नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों में एलन हाथीदांत रंग की शेरवानी पहने नजर आ रहे हैं, जबकि रविरा लाल दुल्हन के लहंगे में खूबसूरत लग रही हैं। इस पोस्ट के साथ एलन ने कैप्शन में लिखा, ‘कुछ चीजें 07.10.2025 के लिए होती हैं।’

कब हुई एलन और रविरा की पहली मुलाकात

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एलन और रविरा की मुलाकात कुछ साल पहले दोस्तों के जरिए हुई थी। तभी से दोनों का रिश्ता मजबूत रहा है। एलन ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी शादी की कई तस्वीरें साझा कीं।

एलन और रविरा के बारे में

‘दीया और बाती हम’ टीवी सीरियल राजस्थान के पुष्कर की पृष्ठभूमि पर आधारित एक प्रेरणादायक कहानी है। जो संध्या राठी के आईपीएस अधिकारी बनने के सपने को दर्शाती है। इस शो में अनस राशिद और दीपिका सिंह मुख्य भूमिकाओं में हैं। एलन ने इसमें आईपीएस राहुल कपूर का किरदार निभाया था, जो संध्या का दोस्त और रोमा का पूर्व प्रेमी था। वहीं रविरा को ‘ऐसा क्यू’, ‘लिसन 2 दिल’ और ‘ब्रेकअप की पार्टी’ जैसे शो में उनके अभिनय के लिए जाना जाता है। ‘ऐसा क्यू’ में एक मुख्यमंत्री की रहस्यमय हत्या की कहानी दिखाई गई है, जिसमें कई संदिग्ध शामिल हैं।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com