दुनिया का हर काम कर सकता हैं रोबोट, लेकिन ये नहीं कर सकता…
December 24, 2017
रोबोट के बारे में कहा जाता है कि दुनिया का हर काम रोबोट कर सकता है। लेकिन अब ये बात भी सामने आ रही है कि दुनिया का कोई भी रोबोट तीन काम नहीं कर सकता। आप भी जान लीजिए क्या है ये काम..
रोबोट पर लिखी हुई बेस्ट सेलिंग बुक के अमेरिकी लेखक मार्टिन फोर्ड का मत है कि इंसानों के सारे काम रोबोट नहीं कर सकता। खासतौर से प्लंबर, इलेक्ट्रीशियन और नर्स का काम। इसलिए इन कामों को हमेशा इंसानों को ही करना होगा।
एक इंटरव्यू में फोर्ड ने कहा भविष्य के अधिकांश काम रोबोट संभालने में सक्षम होंगे। फिर भी इलेक्ट्रिशियन और प्लंबर का काम ऐसा है जिसे इंसानों को ही करना होगा। इसके अलावा नर्स का काम रोबोट के बजाय इंसान ही कर पाएंगे, चूंकी पेशेंट को देखभाल के साथ सहानुभूति की भी जरूरत होती है।
रोबोट जैसी मशीनों की वजह से भविष्य में काम आसान हो जाएंगे। तब इंसान ऐसे जॉब करने में ज्यादा सक्षम होगा जिससे आर्थिक लाभ बढ़ेगा।