यूपी की योगी सरकार अपनी महत्वाकांक्षी सामूहिक विवाह योजना के तहत अब शादी करने वाली युवतियों को 3 हजार रुपये का मोबाइल फोन देगी. इसके अलावा योजना के तहत शादी के लिए पात्र कन्या के नाम 35 हजार रुपये जारी होंगे.
हालांकि, इसमें से कन्या को सिर्फ 20 हजार रुपये मिलेंगे. यह राशि नकद की बजाय लाभार्थी के खाते में सीधे जाएगी. बता दें कि इसके अलावा 10 हजार रुपये में कन्या के लिए कपड़ा, चांदी के पायल, बिछिया व सात बर्तन दिए जाएंगे.
वाराणसी के जिला समाज कल्याण अधिकारी आरके यादव ने बताया कि जरूरतमंदों को सामूहिक शादी अनुदान योजना से लाभान्वित करने की तैयारी है. इसके लिए शासन से एक करोड़ 66 लाख 60 हजार रुपये मिले हैं. आवेदन आ जाने के बाद शादी की तिथि के बारे में अंतिम निर्णय लिया जाएगा.
समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि प्रति जोड़ा 5 हजार रुपये घराती व बराती के भोजन पर खर्च होंगे. सामूहिक विवाह कार्यक्रम में कम से कम दस जोड़े होने अनिवार्य हैं. जिला प्रशासन ने 20 से 30 जनवरी के बीच 100 जोड़ों के सामूहिक विवाह का लक्ष्य रखा है.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features