अतंरराष्ट्रीय योग दिवस के दौरान आज देवरिया में लोक निर्माण विभाग के अधीशासी अभियंता को योग अभ्यास काफी भारी पड़ गया। पुलिस लाइन में योग अभ्यास के दौरान इंजीनियर बेहोश हो गए। उनकी नाक से खून बहने लगा। तत्काल उनको जिला अस्पताल ले जाया गया।
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर देवरिया में आज पुलिस लाइन के परेड ग्राउंड में लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता बेहोश होकर गिर गए। इस दौरान उनके चेहरे पर काफी चोट भी आ गई और नाक से खून निकलने लगा। इसके बाद तत्काल उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
परेड ग्राउंड पर कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, जिलाधिकारी सुजीत कुमार, पुलिस अधीक्षक रोहन पी कनय, विधायक जन्मेजय सिंह समेत अन्य अधिकारी व सैकड़ों लोग योग कर रहे थे। इसमें लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अधिकारी डीके चौधरी भी शामिल थे। योग करते समय अचानक उन्हें बेहोश हो गए और वह गिर पड़े। यह देख अधिकारी व कर्मचारी उनके पास पहुंचे और तत्काल जिला अस्पताल भिजवाया गया। जिला अस्पताल में उपचार किया गया और दो घंटे के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। अधिशासी अभियंता डीके चौधरी ने कहा कि चक्कर आ गया, खुद को संभालने का प्रयास किया, लेकिन संभलने के दौरान पैर फिसलने के चलते गिर गया।