देश में कोरोना मामलों में जारी गिरावट, 50 दिनों में आए सबसे कम 1.52 लाख नए मामले, 3128 की गई जान

नई दिल्ली: आंकड़े बात रहे हैं कि भारत में कोरोना का प्रकोप अब धीरे-धीरे कम हो रहा है. हालांकि मौत की संख्या अभी भी बहुत ज्यादा है. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 1 लाख 52 हजार 734 नए कोरोना केस आए और 3128 संक्रमितों की जान चली गई है. वहीं 2 लाख 38 हजार लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. यानी कि बीते दिन 88,416 एक्टिव केस कम हो गए. इससे पहले शनिवार को 165,553 लाख नए केस दर्ज किए गए थे.

आज देश में लगातार 18वें दिन कोरोना वायरस के नए मामलों से ज्यादा रिकवरी हुई हैं. 30 मई तक देशभर में 21 करोड़ 31 लाख 54 हजार 129 कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं. बीते दिन 10 लाख 18 हजार टीके लगाए गए. वहीं अबतक 34 करोड़ 48 लाख से ज्यादा कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. बीते दिन 16.83 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 8 फीसदी से ज्यादा है.

देश में आज कोरोना की ताजा स्थिति-

  • कुल कोरोना केस- दो करोड़ 80 लाख 47 हजार 534
  • कुल डिस्चार्ज- दो करोड़ 56 लाख 92 हजार 342
  • कुल एक्टिव केस- 20 लाख 26 हजार
  • कुल मौत- 3 लाख 29 हजार 100

देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.17 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 91 फीसदी से ज्यादा है. एक्टिव केस घटकर 8 फीसदी से कम हो गए हैं. कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का दूसरा स्थान है. कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भी भारत का दूसरा स्थान है. जबकि दुनिया में अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है.

यूपी लॉकडाउन में ढील
उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना से जुड़ी पाबंदियों में राहत देने का ऐलान किया है. 1 जून से जिन जिलों में 600 से कम एक्ट‍िव मामले होंगे, यूपी में कोरोना की लॉकडाउन जैसी पाबंदियों से उन 55  जिलों को राहत दी गई है. शाम 7 बजे से सुबह 7 बजे तक कर्फ्यू लागू रहेगा. शनिवार व रविवार को साप्ताहिक बंदी रहेगी. 20 जिले ऐसे हैं, जहां कोरोना कर्फ्यू में कोई ढील नहीं दी जाएगी. ये जिले लखनऊ, मेरठ, सहारनपुर, वाराणसी, गाजियाबाद, गोरखपुर, मुजफ्फरनगर, बरेली, नोएडा, बुलंदशहर, झांसी, प्रयागराज, लखीमपुर, सोनभद्र, जौनपुर, बागपत, मुरादाबाद, गाजीपुर, बिजनोर और देवरिया हैं.

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com