लखनऊ। लामार्टीनियर कॉलेज स्थित एसडीएस लामार्टीनियर टेनिस फैसिलिटी की उभरती हुई टेनिस खिलाड़ी शांभवी तिवारी ने देहरादून (उत्तराखंड) में हुई अखिल भारतीय आइटा अंडर-14 व अंडर-16 टेनिस चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन वर्गों के खिताब पर कब्जा जमा लिया।
अंग्रेजों को इंडिया ने घर में धोया, कोहली की विराट जीत
देहरादून में गत 5 से 9 दिसंबर तक हुई इस चैंपियनशिप में शांभवी तिवारी ने अंडर-14 बालिका एकल, अंडर-16 बालिका एकल व अंडर-16 बालिका डबल्स के खिताब अपने नाम किए।
बालिका अंडर-14 एकल के पफाइनल में शांभवी ने आंध्र प्रदेश की श्वेता तिवारी को 6-0, 6-0 से हराकर खिताब जीता। बालिका अंडर-16 के पफाइनल में भी यह दोनों प्रतिद्वंद्वी सामने थी जिसमें शांभवी 6-0, 6-0 से जीत से भारी पड़ी।
बालिका अंडर-16 युगल के फाइनल में शांभवी तिवारी व तनीषा प्रांजल की जोड़ी ने यूपी की एडवांसी व आंध प्रदेश की यशस्विनी को 6-3, 6-1 से मात देकर खिताब अपने नाम किया। शांभवी इससे पहले हैदराबाद में हुई एशियन अंडर-14 टेनिस चौंपियनशिप व नेपाल में हुई एशियन जूनियर अंडर-14 टेनिस टूर सर्किट में बालिका युगल का स्वर्ण पदक व बालिका एकल का रजत पदक अपने नाम कर चुकी हैं।
प्रतीक त्यागी मुख्य कोच