आरोपियों ने कार्ड सेे भुगतान करने की बात कही और राजू से कोरेक्स की शीशी छीन ली। विरोध करनेे पर आरोपियों ने उसके हाथों को दांतों से चबा लिया और काउंटर पर रखी कैंची सेे अंगुली काटने की भी कोशिश की। इससे सेल्समैन के हाथ लहूलुहान हो गए।
दिल्ली के पब में न्यू ईयर पार्टी के दौरान शर्मनाक हादसे ने राजधानी को किया दागदार
बता दें कि तीन माह पहले भी कासना कोतवाली क्षेत्र में किराये के लेेनदेन के विवाद में एक नाईजीरियाई युवक ने ऑटो चालक का कान चबाकर अलग कर दिया था। कई घंटे ढूंढनेे के बाद चालक का कान मिला था। इससेे पहले भी इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं।
दोनों आरोपी छात्रों को गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों नॉलेज पार्क स्थित एक कॉलेज से ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रहे हैं। नाईजीरियाई दूतावास में भी आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट भेजी जा रही है।-सुधीर त्यागी, कोतवाली प्रभारी, कासना