धार जिले के बाग कस्बे में बीती रात को एक महिला ने अपने पति की हत्या कर दी । पति -पत्नी के बीच में लंबे समय से विवाद चल रहा था। इसी के चलते बीती रात को भी विवाद हुआ। ऐसे में पति-पत्नी दोनों एक कमरे में बंद हो गए और पत्नी राधाबाई ने धारदार हथियार से पहले तो अपने पति व शासकीय शिक्षक हरे सिंह चौहान पर हमला कर दिया।
उसका नाजुक अंग भी काट दिया । उसके बाद अन्य चोटे भी पहुंचाई। जिससे कि अधिक रक्तस्राव होने के कारण हरे सिंह की मौत हो गई । इधर महिला ने हत्या करने के बाद में साड़ी का फंदा बना कर उसी से आत्महत्या कर ली । जिससे उसकी भी मौत हो गई। घटना बीती रात की है।
बताया जा रहा है कि शिक्षक की एक और पत्नी थी और उसी को लेकर विवाद होता रहता था। थाना प्रभारी ने कहा कि बंद कमरे में विवाद चल रहा था और बाहर बच्चे चिल्ला रहे थे, लेकिन उनकी बच्चों की पुकार भी नहीं सुनी और हत्या की।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features