सिंगर मारिया कैरी की मावी, हवाई बीच पर न्यू लवर के साथ मस्ती करती फोटोज सोशल साइट्स पर खूब वायरल हो रही हैं। बता दें कि पिछले लंबे समय से मारिया बिजनेसमैन जेम्स पैकर को डेट कर रही थीं। लेकिन अब दोनों में ब्रेकअप हो गया है। मारिया इन दिनों न्यू लवर कोरियोग्राफर ब्रायन तनाका को डेट कर रही हैं।अभी अभी:- PM मोदी की अमेरिका यात्रा से पहले ट्रंप को भारत ने दिया बड़ा झटका..
ब्रायन, मारिया से 13 साल छोटे हैं। जेम्स पैकर से ब्रेकअप के बाद मारिया ने ब्रायन को डेट करना शुरू कर दिया। दोनों की हवाई बीच पर मस्ती करते फोटोज सामने आईं हैं। फोटो में दोनों एक दूसरे को किस कर रहे है, वहीं कुछ फोटोज में ब्रायन ने मारिया को गोद में उठा रखा हैं। दोनों पानी में भी मस्ती करते दिख रहे हैं।