साउथ अभिनेता राम पोथिनेनी और संजय दत्त की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘डबल इस्मार्ट’ इस साल सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। फिल्म को लेकर निर्माता लगातार प्रशंसकों को जानकारियां दे रहे हैं। वहीं अब ‘डबल इस्मार्ट’ से जुड़ी एक और दिलचस्प जानकारी सामने आई है, जो फिल्म के ट्रेलर को लेकर है। निर्माता अब फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज करने की योजना बना चुके हैं।
राम पोथिनेनी की बहुप्रतीक्षित फिल्म डबल इस्मार्ट के ट्रेलर के बारे में प्रोडक्शन टीम द्वारा अपडेट जारी किया गया। यह पुष्टि की गई है कि ट्रेलर 4 अगस्त को विजाग के गुरजादा कलाक्षेत्रम में एक बड़े ट्रेलर लॉन्च कार्यक्रम में रिलीज किया जाएगा। ऐसे में निर्माताओं ने फिल्म का प्रचार करना शुरू कर दिया है। साथ ही फिल्म की प्री-रिलीज बिक्री तेजी से आगे बढ़ रही है।
फिल्म के नए पोस्टर के साथ ट्रेलर रिलीज की घोषणा की गई है। पोस्टर में राम पोथिनेनी की झलक देखने को मिली है। पोस्टर पर लिखा है कि कल यानी 4 अगस्त को फिल्म का ट्रेलर रिलीज होगा। पोस्टर साझा करते हुए कैप्शन में लिखा गया, ‘डबल इस्मार्ट की मेंटल मास मैडनेस दुनिया में आप सभी का स्वागत है।’
इससे पहले फिल्म का दमदार टीजर जारी किया गया था। टीजर वीडियो में राम पोथिनेनी और संजय दत्त की दमदार झलक देखने को मिली थी। शंकर के अवतार में दिखे राम पोथिनेनी के कुछ फाइट सीक्वेंस भी थे। टीजर में बिग बुल बने संजय दत्त का नया अवतार देखने को मिला। तेलुगु भाषा में टीजर जारी किया गया है। शंकर का मुकाबला बिग बुल यानी संजय दत्त से हुआ। वीडियो में दोनों दो-दो हाथ करते हुए भी दिखे थे।
इस हाई-वोल्टेज एक्शन एंटरटेनर के लिए हॉलीवुड सिनेमैटोग्राफर जियानी जियानेली भी काम कर रहे हैं। डबल इस्मार्ट तकनीकी रूप से बड़े बजट पर बनाया जा रहा है। निर्माता जल्द ही फिल्म के अन्य कलाकारों और क्रू का खुलासा करेंगे। इस हाई-बजट मनोरंजक फिल्म की शूटिंग वर्तमान में मुंबई में हो रही है, जिसमें प्रमुख कलाकार भाग ले रहे हैं। यह फिल्म 15 अगस्त, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। ‘डबल इस्मार्ट’ 2019 की ब्लॉकबस्टर ‘इस्मार्ट शंकर’ की बहुप्रतीक्षित अगली कड़ी है।
 TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
				 
		
		 
						
					 
						
					