पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इन दिनों अपने घर पर छुट्टियां मना रहे हैं. उनकी पत्नी साक्षी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की. जिसमें धोनी अपने डॉग के साथ खेलते हुए नज़र आ रहे हैं. धोनी कुछ एक्टविटी कर रहे हैं, जिसे उनका डॉग हूबहू कॉपी कर रहा है. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया को वनडे सीरीज में 4-1 से मात देने के बाद टीम इंडिया इस सप्ताह के अंत में 3 मैचों की टी-20 सीरीज भी खेलेगी. टी20 सीरीज का पहला मुकाबला भी धोनी के होमटाउन रांची में खेला जाना है.
इससे पहले धोनी के घर उनसे मिलने अभिनेता अनुपम खेर भी पहुंचे थे. अनुपम खेर अपनी फिल्म रांची डायरीज़ की शूटिंग के लिए रांची में हैं. अनुपम खेर ने धोनी के साथ अपनी तस्वीर ट्विटर पर शेयर की. उन्होंने महेंद्र सिह धोनी की बेटी जीवा की भी जमकर तारीफ की है.
गौरतलब है कि बुधवार को वर्ल्ड एनिमल डे था, इस दौरान कई खिलाड़ियों ने अपने पेट्स के साथ तस्वीर साझा की थी. उपकप्तान रोहित शर्मा ने भी अपने डॉग को सरप्राइज़ दिया था.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features