धोनी की बेटी को धमकी देने वाले किशोर को कड़ी से कड़ी सजा मिले ताकि आगे से कोई इस तरह का काम करने से पहले सोचे : अभिनेता आर माधवन

क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी की छह साल की बेटी जीवा को लेकर सोशल मीडिया पर धमकी देने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस बात से बॉलीवुड एक्टर आर माधवन बहुत खुश हैं। वह चाहते हैं कि आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा मिले ताकि आगे से कोई इस तरह का काम करने से पहले सोचे।

माधवन ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘एमएस धोनी की बेटी को धमकी देने वाले किशोर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बहुत अच्छा काम किया। इन राक्षसों के अंदर कानून और भगवान का डर डालना जरूरी है जिन्हें लगता है कि वे इंटरनेट पर कुछ भी कह सकते हैं भले ही वह किशोर ही क्यों ना हो।’

बता दें सोशल मीडिया पर प्रसिद्ध क्रिकेट खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी की बेटी से कथित तौर पर दुष्कर्म करने की धमकी देने के मामले में गुजरात पुलिस ने रविवार को एक किशोर को गिरफ्तार किया था। अब आरोपी को जांच के लिए रांची लाया जाएगा। इस घटना में मामला रांची में ही दर्ज किया गया था।

आरोपी अभी 12वीं कक्षा में पढ़ता है। पूछताछ में किशोर ने स्वीकार किया था कि उसी ने महेंद्र सिंह धोनी की पत्नी साक्षी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनकी बेटी को लेकर मैसेज पोस्ट किया था।

बता दें कि सात अक्तूबर को हुए कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) बनाम चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) मैच में केकेआर ने सीएसके को 10 रनों से हरा दिया था। इसके बाद धोनी के लचर प्रदर्शन को लेकर उनकी बेटी को लेकर आपत्तिजनक कमेंट किए गए थे।

जीवा पर किए गए दो-तीन यूजर्स द्वारा भद्दे कमेंट्स का देशभर में पुरजोर विरोध किया गया था। पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने सोशल मीडिया पर लिखा था, ‘सभी खिलाड़ी अपना बेस्ट देते हैं, कई बार ऐसा होता है कि यह काम नहीं करता लेकिन यह किसी को भी अधिकार नहीं देता कि वह उनके बच्चों को धमकी दे।’

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com