 
डिप्टी सीएम ने कहा कि मैंने अभी नंद गोपाल जी के बयान को नहीं सुना है। उसे सुनने के बाद उनका पक्ष जाना जाएगा कि उन्होंने किस संदर्भ में क्या कहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा की स्पष्ट नीति है शब्दों का संयम। राजनेताओं या फिर अन्य के भी संदर्भ में ऐसे शब्दों का प्रयोग न हो जिससे किसी को ठेस पहुंचे।
बता दें कि रविवार को एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए यूपी के नागरिक उड्डयन मंत्री नंद गोपाल नंदी ने मुलायम सिंह यादव को ‘कलयुग का रावण’ और बीएसपी सुप्रीमो मायावती को उनकी बहन ‘शूर्पणखा’ कहा था। यही नहीं नंदी ने शिवपाल यादव को ‘कुंभकर्ण’ और एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव को ‘मेघनाद’ की संज्ञा दे दी थी।
 TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
				 
						
					 
						
					