लड़की की जब शादी होती है तो उसके मन में कई सारी चीजें होती है कि नये घर जाकर मुझे कैसे रहना है, कैसे बात करनी है, कैसे घरवालो का विश्वास जीतना है और बहुत सी ऐसी बातें होती है जिन्हे लड़कियां शादी के बाद दूसरे घर जाने पर सोंचती हैं।
अगर आपकी भी शादी होने वाली है तो आप भी कई बातों को सोंचती होगी तो चलिए आज हम आपको यही बताते है कि अगर आप नई दुल्हन बनकर किसी घर में जा रही हैं तो कई चीजे हैं जिन्हे आप बिलकुल भी न करें इससे आपका इम्प्रेशन घरवालों पर बुरा हो सकता है-
अगर आप भी किसी नए घर में एक दुल्हन के रूप में प्रवेश कर रही है तो घरवालों की हर प्रकार की बातों को समझने की कोशिश न करें और अपने आपको उनके सामने ऐसा फील होने दें कि आप उन्हे बखूबी समझ रही है। और इस बात का विशेष ध्यान रखें कि आपके चेहरे पर गुस्सा बिलकुल भी नहीं दिखना चाहिए।
घर में किसी भी सदस्या से किसी भी प्रकार की बहस करने से बचें क्योंकि ऐसा करने से आपका घरवालों पर बुरा इम्प्रेशन पड़ेगा।
इस बात का विशेष ध्यान रखें कि किसी से भी किसी की बुराई न करें क्योंकि ऐसा करने से आपकी बातें लीक हो सकती है और आप पर बुरा असर हो सकता है।
अंजान जगह जाकर मन बिलकुल भी खुश नंही हो पाता ऐसे में कोशिश करें कि आप अपने नए घरवालों से बात करें और बिलकुल भी गुमसुम न रहें।