औरतों के लिए तो इसे खुशखबरी कह ही सकते हैं। दुनिया के सबसे ‘पसंदीदा काम’ से अगर फायदा भी मिलते लगे तो कोई और क्या कहेगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह महज आकलन नहीं है।

एक नई स्टडी के मुताबिक महिलाओं का अधिक सेक्स करना उनकी मेमरी पावर को बढ़ा सकता है। आगे की स्लाइड्स पर क्लिक कीजिए और इस स्टडी के मजेदार परिणाम की पूरी जानकारी लीजिए…
खुलासा: अपनी पत्नी को ‘गैरमर्द’ के साथ खुद संबंध बनाने के लिए बोल रहे हैं पति
यह नई स्टडी मॉन्ट्रियल की मैकगिल यूनिवर्सिटी के रिसर्चर्स ने की है। इसके मुताबिक सेक्स महिलाओं में शब्दों को याद करने की क्षमता को बढ़ा सकता है। स्टडी के मुताबिक पीवीआई (पेनिस-वजाइनल इंटरकोर्स) एक स्वस्थ जवान औरत के मेमरी फंक्शन को बेहतर कर सकता है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features