नए साल पर युद्ध में नियोजित सैन्य कटौती से पहले इस्राइली टैंक गाजा के कुछ जिलों से हट गए, लेकिन अन्य क्षेत्रों में बमबारी बढ़ा दी। इस बीच, एक हवाई हमले में हमास कमांडर एदेल मेस्माह को मार गिराया। दीर अल-बलाह की नजाबा कंपनी का यह कमांडर कई हमलों का जिम्मेदार था। सेना को एक मस्जिद से कई हथियार भी मिले।
इस्राइली सेना बोली, एदेल मेस्माह ने किबुत्ज बेरी व किबुत्ज निरिम पर हमला कर साझा रूप से 135 इस्राइलियों का नरसंहार किया था। सेना के अधिकारी ने माना कि गाजा में सैन्य कटौती से कुछ आरक्षित सैनिकों को नागरिक जीवन में लौटने का मौका मिलेगा। इससे इस्राइल की युद्ध-ग्रस्त अर्थव्यवस्था को भी सहारा मिलेगा। साथ ही लेबनान के ईरान-समर्थित हिजबुल्ला के साथ उत्तर में व्यापक संघर्ष की स्थिति में इकाइयों को मुक्त किया जा सकेगा।
नेतन्याहू मंत्रिमंडल की पूर्व सदस्य ने माफी मांगी
इस्राइली मंत्रिमंडल की पूर्व सदस्य गलित डिस्टेल अत्बार्यन ने देश में आंतरिक विभाजन में योगदान देने के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगी। उन्होंने कहा, इस आतंरिक विभाजन ने हमास आतंकियों को 7 अक्तूबर का हमला करने के लिए बढ़ावा दिया। पीएम बेंजामिन नेतन्याहू की लिकुड पार्टी की सांसद अत्बार्यन ने पहली बार हमले से पहले के ध्रुवीकरण वाले माहौल के लिए जिम्मेदारी ली है।