- भारी मात्रा में नकली पाट्र्स बरामद
- हसनगंज पुलिस व कम्पनी के लोगों ने पकड़ा
लखनऊ , 21 सितम्बर ()।
हसनगंज के डालीगंज इलाके में दो आटो पाट्र्स की दुकान पर मारूति व टाटा मोटर्स कम्पनी के नकली पाट्र्स बेच रहे दुकानदारों को गिरफ्तार किया गया। दोनों दुकानदारों की दुकान से मारूति व टाटा मोटर्स कम्पनी के नकली पाट्र्स बरामद किये गये। हसनगंज कोतवाली प्रभारी सुरेश यादव ने बताया कि मंगलवार को पीआईपीआर इण्डिया प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी के डिप्टी मैनेजर आपरेशन हृदय नारायण
हसनगंज पुलिस के पास अपनी तीन सदस्यीय टीम के साथ पहुंचे। उन्होंने बताया कि उनको इस बात की सूचना मिली है कि डालीगंज इलाके में आरती आटो पाट्र्स व वर्मा आटो पाट्र्स नाम की दो दुकानों पर मारूति व टाटा मोट्र्स कम्पनी के नकली पाट्र्स बेचे जा रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस की एक टीम उक्त लोगों के साथ दोनों दुकान पर पहुंची और छापेमारी की। आरती आटो पाट्र्स व वर्मा आटो पाट्र्स दुकान से तालशी के दौरान टीम को मारूति व टाटा मोट्र्स कम्पनी के भारी मात्रा में नकली पाट्र्स मिले। इस पर पुलिस टीम ने आरती आटो पाट्र्स के मालिक संजय कुमार और वर्मा आटो पाट्र्स के मालिक विनोद कुमार को गिरफ्तार कर लिया। दोनों के खिलाफ हसनगंज कोतवाली में धोखाधड़ी, जालसाजी व काफी राइट अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज करायी गयी। बुधवार को हसनगंज पुलिस ने दोनों ही दुकानदारों को जेल भेज दिया। हसनगंज पुलिस ने बताया कि दोनों दुकान से सबसे अधिक मारूति व टाटा मोट्र्स के नकली क्लच मिले हैं।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features