कॉमन एंट्रेस एग्जामिनेशन 2018 (NCERT CEE-2018) के नतीजे आज नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (NCERT) द्वारा जारी कर दिए गए हैं. ऐसे उम्मीदवार जो इस परीक्षा का हिस्सा रहे है, वे अपना परीक्षा परिणाम आधिकारिक वेबसाइट ncert-cee.kar.nic.in के माध्यम से चेक कर सकते हैं. NCERT की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक़, CEE-2018 B.Sc. B.Ed., B.A. B.Ed और M.Sc. Ed के नतीजे 6 जुलाई को जारी होंगे.
बता दे कि RIE ने बीएससी-बीएड, बीए- बीएड, एमएससी एड, एमएड और बीएड-एमएड के इंटीदग्रेटेड कोर्स में एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम का आयोजन हुआ था. कॉमन एंट्रेंस परीक्षा का परिणाम गत 10 जून को हुआ था.
परीक्षा में शामिल रहे उम्मीदवार इस तरह अपना परीक्षा परिणाम चेक कर सकते हैं…
– परीक्षा में शामिल रहे उम्मीदवार अपना परीक्षा परिणाम चेक करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट www.ncert-cee.kar.nic.in पर जाएं.
– अब आप अलग-अलग विषय के हिसाब से CEE-2018 B.Sc. B.Ed., B.A. B.Ed., and M.Sc. Ed. Results के लिंक पर क्लिक करें.
– तीसरे क्रम में आप स्वयं की यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉग इन करें.
– चौथे क्रम में आपको स्वयं के रोल नंबर सहित अन्य जानकारियां दर्ज करना होगी.
– रोल नंबर और अन्य जानकारियां दर्ज करते ही आपका परिणाम आपके सामने होगा.