नई दिल्ली। काम को लेकर सख्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विभिन्न विभागों के सचिवों के काम से खुश नहीं हैं। लिहाजा, उन्होंने अधिकारियों को प्रजेंटेशन पर और मेहनत करने का निर्देश भी दिया है।
बड़ी खबर: सरकार ने सेना में स्मार्टफोन और इंटरनेट पर लगया बैन
एक अन्य मौके पर वह पिछले हफ्ते अधिकारियों की आधी-अधूरी तैयारियों से नाराज होकर उनका प्रेजेंटेशन बीच में छोड़कर ही चले गए। पीएम का प्रेजेंटेशन के बीच में ही उठकर चले जाना थोड़ा असामान्य था, क्योंकि आमतौर पर वह हमेशा पूरे प्रेजेंटेशन के दौरान बैठते हैं।
इसके साथ ही वह अधिकारियों को इसके बाद प्रजेंटेशन को लेकर चर्चा भी करते हैं। मगर, इस बार उन्होंने अपनी नाराजगी खुलकर जाहिर की। गौरतलब है कि पीएम की पहली बार की नाराजगी कृषि और उससे जुड़े विभाग के अधिकारियों से हुई मीटिंग में सामने आई थी।
अभी-अभी: मोदी सरकार ने अब ज्यादा कैश निकालने पर दिया बड़ा झटका
लगभग सभी सचिवों और अन्य विभाग के प्रमुख, प्रधानमंत्री कार्यालय और नीति आयोग से अधिकारी पीएम के आवास पर होने वाले प्रजेंटेशन के दौरान बतौर ऑडियन्स मौजूद रहते हैं।