अभी-अभी: नरेंद्र मोदी के दोगलेपन के ये 15 सबूत आये सामने ये है...

अभी-अभी: नरेंद्र मोदी के दोगलेपन के ये 15 सबूत आये सामने ये है…

आज का दिन देश और बीजेपी दोनों के लिए बेहद खास है. तीन साल पहले आज के ही दिन लोकसभा के नतीजों का एलान हुआ था. जिसमें नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए ने बड़ी जात हासिल की था.अभी-अभी: नरेंद्र मोदी के दोगलेपन के ये 15 सबूत आये सामने ये है...

चुनाव जीतने के तीन साल बाद भारतीय जनता पार्टी और केंद्र सरकार का दावा है कि उसने अभूतपूर्व काम किया है. लेकिन विपक्ष की राय में सरकार हर मोर्चे पर नाकाम रही है. वहीं राजनीतिक विश्लेषक सरकार के कामकाज को मिलाजुला बता रहे हैं.

अपने चुनावी प्रचार में प्रधानमंत्री मोदी ने देश की जनता से कालेधन की वापसी से लेकर नौजवानों के लिए नौकरी पैदा करने और देश की सुरक्षा को लेकर कई चुनावी वादे किया थे. ऐसे में आज तीन साल गुजर जाने के बाद सबसे बड़ा सवाल उभरता है कि क्या हुआ मोदी सरकार के वादों का?

हम करने जा रहे हैं प्रधानमंत्री से 15 सवाल कि आखिर ऐसा क्यों है…

प्रधानमंत्री जी, ऐसा क्यों है…?

  1. आपकी पार्टी 23 जनवरी 2014 को करेंसी बदलने का विरोध करती है

और

आप 8 नवम्बर 2016 को खुद करेंसी बदल डालते हैं.

  1. आपकी पार्टी 2013 में 85 रुपये किलो तूअर दाल बिकने पर पूरे देश में महंगाई का विरोध करती है

और

आपके शासन में तूअर दाल 150 से 200 रुपये किलो बिकती है.

  1. आपकी पार्टी गोवंश हत्या का विरोध करती है

और

आपके सत्ता में आते ही भारत बीफ एक्सपोर्ट में दुनिया का नंबर 1 देश बन जाता है.

  1. प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जब विदेश में नवाज शरीफ से हाथ मिलाते थे तो आप उन्हें डरपोक कहते थे

और

आप खुद बिना बुलाये नवाज शरीफ के जन्मदिन पर केक और बिरयानी खाने पाकिस्तान पहुंच जाते हैं.

  1. 2004 से 2014 के बीच आपकी पार्टी रेल किराये में 1 रुपये भी बढ़ाने पर उसके विरोध में रेल का चक्का जाम करती थी

और

आपने सत्ता में आते ही दो साल में रेल किराया लगभग 60-70 प्रतिशत बढ़ा दिया.

  1. आपकी पार्टी ने 2004 से 2014 के बीच FDI, GST, AADHAR, MNREGA, कोयला खान नीलामी आदि का विरोध किया

और

सत्ता पाते ही आप उन्हीं सारी योजनाओं का गुणगान कर रहे हो.

  1. निर्भया के समय एक बलात्कार के विरोध में आपकी पार्टी 3 महीने आंदोलन करती है

और

बीजेपी शासन में मध्य प्रदेश में प्रतिदिन 12 और दिल्ली में प्रतिदिन औसतन 7 बलात्कार होने पर आपके कान में जू तक नहीं रेंगती.

  1. UPA सरकार ने 125 से 140 डालर प्रति बैरल में अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार से कच्चा तेल खरीद के 70 से 75 रुपये लीटर पेट्रोल बेचा, उसके विरोध में बीजेपी बैलगाड़ी मार्च निकालती थी

और

अब आपके शासन में 50 से 60 डालर प्रति बैरल में कच्चा तेल खरीद कर आप 70 रुपये में पेट्रोल बेच रहे हो.

  1. आपकी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बंगारू लक्ष्मण रुपये लेते रंगे हाथ पकडे जाते हैं फिर भी आपकी पार्टी ईमानदार है

और

आप बाकी सबके शासन को भ्रष्ट, जंगलराज कहते हो.

  1. आपके मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के राज में व्यापम एवं खानघोटाला, वसुंधरा राजे का ललित मोदी घोटाला, रमन सिंह का 34000 करोड़ का अन्न वितरण घोटाला होता है और आप अपने मुख्यमंत्री का इस्तीफा नहीं मांगते

और

दूसरे के शासन में हर दूसरे दिन किसी न किसी का इस्तीफा मांगने खड़े हो जाते थे.

  1. भक्त कहते हैं आप प्रतिदिन 18 घंटे काम करते हैं

पर

ढाई साल में आपने देश का क्या विकास किया यह कहीं नज़र
नहीं आता.

  1. आपने 100 दिन में सारा काला धन विदेश से लाने का वादा किया था

और

900 दिन में भी कोई काला धन विदेश से नहीं ला पाये.

  1. आपने किसानों को उनके उत्पादन खर्च पर 50% लाभ देने का वचन दिया था

और

पिछले ढाई साल में किसानों के उत्पाद का सरकारी खरीद रेट 1 रुपये भी नहीं बढ़ाया.

  1. चने का बेसन 60 रुपये किलो था तब बीजेपी कार्यकर्ता थाली बजाओ आन्दोलन करते थे

और

अब जनता चने का बेसन 150 रुपये किलो खरीद रही है.

  1. आपकी पार्टीसर्विस टैक्स लगाने का विरोध करती थी

और

आपने कुर्सी पर बैठते ही सर्विस टैक्स 2.5% बढा दिया.

क्यों मोदीजी क्यों ?

क्या इन सवालों को जवाब आप दे पाएंगे प्रधानमंत्री जी.

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com