पंजाब विधानसभा चुनाव से ठीक पहले बीजेपी का दामन छोड़ कांग्रेस में शामिल होकर चुनाव जीतने वाले नवजोत सिंह सिद्धू ने टीवी शो कॉमिडी नाइट्स में मौजूदगी को जारी रखने का निर्णय लिया है।
मंत्री पद की शपथ लेने के एक दिन बाद सिद्धू ने स्पष्ट किया कि वह कॉमिडी शो को जारी रखेंगे।सिद्धू ने कहा, ‘मैं कॉमिडी शो नहीं छोड़ूंगा। इसकी वजह से मेरा काम भी प्रभावित नहीं होगा। मैं रात में रिकॉर्डिंग करूंगा तथा सुबह अपने ऑफिस में मिलूंगा। यह काम मुश्किल जरूर है लेकिन इसे जारी रखूंगा।’ उन्होंने कहा, ‘मैं पंजाब की पूरे जी जान से सेवा करूंगा। पंजाब को संवारने के लिए काम करूंगा। यह मेरे लिए सर्वोच्च प्राथमिकता है।
सिद्धू के इस फैसले को लेकर अपनों ने भी उन पर हमला बोलना भी शुरू कर दिया है। कांग्रेस के राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ वकील केटीएस तुलसी ने कहा कि सिद्धू को मंत्री पद या फिर टीवी शो दोनों में से एक को चुनना चाहिए। सिद्धू कपिल शर्मा के कॉमिडी शो में बने रहेंगे। पंजाब के कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ लेने के बाद ही उन्हें आलोचनाओं का शिकार बनना पड़ा।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features