नोएडा: उत्तर प्रदेश के नोएडा जनपद में होम्योपैथिक क्लीनिक चलाने वाले एक प्रसिद्ध डॉक्टर को इंजीनियरिंग की एक छात्रा के साथ अश्लील हरकत करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

थाना सेक्टर 20 के प्रभारी निरीक्षक राजवीर सिंह चौहान ने बताया कि 20 वर्षीय इंजीनियरिंग की छात्रा को मिर्गी का रोग है। वह सेक्टर 27 के पाश्र्वनाथ प्लाजा में स्थित एक क्लीनिक में अपना उपचार कराने आती है। थाना प्रभारी ने बताया कि छात्रा का आरोप है कि जब वह 17 मार्च को इलाज के लिए आई तो डॉक्टर ने चेकअप के बहाने उसके साथ अश्लील हरकत की।
थाना प्रभारी ने बताया कि पीडिता अपने माता पिता के साथ थाने आई तथा उसने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि गिरफ्तार डॉक्टर ने छेड़छाड़ की घटना से इनकार किया है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features